
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,मशाहुर Cordelia Cruiz Drugs केस मे NCB का पंच(गवाह) की मृत्यू हुयी है। प्रभाकर साईल की हार्ट अटॅक से हुयी उसकी मृत्यू कल माहुलचेंबूर के घर पर हुयी ऐसी जानकारी उनके वकील तुषार खंदारे ने दि है। Cordelia Cruiz Drugs केस मे बॉलीवूड के सुपर स्टार King खान बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने से यह केस मीडिया की सुरखीयो मे था। इस केस मे NCB के तत्कालीन डायरेक्टर समीर वानखेडे पार भी उंगलीया उठी और राष्ट्र वादी काँग्रेस के प्रवक्ता और महाविकास आघाडी मे मंत्री नवाब मालिकेने भी लगातार प्रेस काँफेरेन्स कर कई राज उजागर किये थे।