
प्रतिनिधी:मिलन शाह
वाराणसी :30 मार्च को राजस्थान के एक तस्कर को DRI गुवाहाटी 2 सहयोगीयो के साथ गिरफतार किया था। पुछ ताछ मे मिली जानकारी के आधार पर DRI वाराणसी ने इस रॅकेट से जुडे सर्गना के पिता और 2 साथी को 4 किलो Gold बिस्कीट के साथ31 मार्च को धर दबोचा।पकडे गये Gold बिस्कीट की किंमत 2 करोड है। अबतक कुल 5 लोगो को गिरफतार किया गया है।इस गिरोह के सर्गना के पिता को मुगल सराय रेल स्टेशन से किलो Gold के साथ गिरफतार किया है।जो कोलकाता से राजस्थान रेल डुरंतो एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास के डिब्बे मे बैठ कर सफर कररहा था। पुछ ताछ मे मिली जानकारी के आधार पर इस रॅकेट के मास्टर माईड पिता पुत्र तस्कर को गिरफतार किया है। बेरोजगार लोगो को नौकरी बक झांसा देकर म्यानमार से गुवाहाटी और कोलकाता मे बेस बनाकर बाजार मे Gold बेचा जाता था।