प्रतिनिधी :मिलन शहा
आयआयटी मे 2023/24 सत्र मे पढाई कररहे 38% विध्यार्थीयो को नौकरी नही मिल पाई है.सभी 23 कॅम्पस मे पढ रहे 7हजार छात्रो का प्लेसमेंट नही हुआ है.आयआयटी मुंबई, दिल्ली और बिर्ला इन्स्टिटयूट of टेकनॉलॉजि अँड सायन्स ने प्लेसमेंट के लिये अपने पूर्व छात्रो कि मदद मांगी है मिली जानकारी के मुताबिक प्लेसमेंट ड्राईव्ह अब खत्म होने को है और यह स्थिती है. IIT कानपुर के पूर्व छात्र धीरज सिंह ने RTI के जरीये मांगी जानकारी से खुलासा हुआ है कि 38%विध्यार्थीयो को नौकरी नही मिलने कि जानकारी सामने आई है.सभी 23 कॅम्पस के करीब 4हजार विध्यार्थीयो को नौकरी नही मिली है.2022 मे 19%छात्र रोजगार से वंचित रहगये थे. RTI से मिली जानकारी के मुताबिक IIT ने अपने पूर्व छात्रो से इस संबंध मे मदद मांगी है.
बिजनेस स्टॅंडर्ड मे बिट्स ग्रुप के कुलपती वी. रामगोपाल राव-का बयान आया है us मे उन्होने kaha है कि 20से 30%प्लेसमेंट मे कमी आई है. साथ ही उन्होने कहा कि कोई संस्था यह कहरही कि सभी छात्रो को नौकरी मिलरही है तो un नौकरीयो कि गुणवत्ता अच्छि नही होगी..
बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस बारे में बिट्स समूह के कुलपति वी रामगोपाल राव का एक बयान छापा है. बकौल वी रामगोपाल राव, “हर जगह, प्लेसमेंट 20% से 30% कम हुआ है. अगर कोई संस्थान कह रहा है कि सभी छात्रों को नौकरी मिल गई है, तो नौकरियों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है.”✍🏻🦁🙏🏻