INS युद्धपोत में हुआ धमाका 3 जवान शहीद कई घायल!!

Share

File Photo

प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक

बोर्ड ऑफ इन्क्वारी का आदेश

मुंबई के डॉकयार्ड में युद्धपोतआय एन एस रनणवीर में हुए धमाके में 3 जवान शहीद.कई घायल हुए।मंगलवार दिनांक 18 जनवरी को हुआ हादसा।भारतीय नेवी के अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया किINS रणवीर पूर्वी नौ सेना से क्रोस कोस्ट ऑपरेशनल तैनात था।और कुछ ही समय मे बेस पोर्ट पर लौटने वाला था।इसी दरम्यान INS रणवीर में विस्फोट होगया।जहाज के चाक दल ने फौरी रेस्पोंस देते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।इस वजह से जहाज को कोई बड़ी क्षति या  नुकसान नही हुआ।INS रणवीर में विस्फोट की क्या वजह रही इसके लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *