प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,कर JJ हॉस्पिटल मे 61 डॉक्टर कोविड 19 पोसिटीव !बने चिंता का विषय।एक तरफ बढती मरीज संख्या और दुसरी तरफ इतनी बढी संख्या मे डॉक्टर संक्रमित होने से प्रशासन की चिंता बढी…
महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेसिडेंटस डॉक्टर(MARD) का मानना है की इतनी संख्याने डॉक्टर्स पोसिटीव आने से मरीजो की देखभाल मे परेशानी आयेगी। पहले ही डॉक्टरो की संख्या कमी होने से दिक्कत पेश आरही है।मागराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेसिडेंटस डॉक्टर(MARD) के अध्यक्ष अविनाश दहिफळे ने इतनी बदि संख्या मे डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाये जाने पर चिंता जतायी है।