
विशेष प्रतिनिधी
मुंबई मे भारत रत्न लता मंगेशकर के निधनके बाद उनके अंतिम संस्कार मे सहभागी होने वाले जाने माने व्यक्तियो मे राजनैतिक पार्टी के नुमायइंदे,सामाजिक कार्यकर्ते,गायक,म्युझिक क्षेत्र के लोग, बॉलीवूड के दिग्गज के अलावा देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित पक्ष विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेता दादर स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज पार्क मे अंतिम दर्शन और श्रद्धांजली देने पहूंचे थे। सभी ने अपने अपने तरिके से लतादीदी को श्रद्धांजली दि। मात्र बॉलीवूड के बादशाह King खान अपनी स्वयीय सचिव पूजा दादलांनी के साथ पहूंचकर लता दिदी के लिये पूजा ने हाथ जोडकर प्रार्थना की वही King खान ने हाथ फैलाकार दुआ की और दम भरा यांनी फुंक मारकर उनके लिये जन्नत यांनी स्वर्ग मे अच्छा मकाम मिले इसकेलीये दुआ की। लेकीन ट्रोल तो ट्रोल है 1का 2 और 2का चार करने के लिये विशेष प्रशिक्षण दिये हुये इन ट्रोल को इसका ज्ञान कहा। अंध भक्तो ने केवल King खान मुस्लिम है इसलीये अपने मालिक को खुश करने के लिये उलटे सिधे मेसेज भेजने शुरु किया। लेकीन उनको इस बात का भी खायल नही रहा की King खान की स्वयीय सचिव पूजा अपने धार्मिक तरिके से हिंदू रीती रिवाज से हाथ जोड प्रार्थना की और शाहरुख ने हाथ फैलाकार उनके लिये फातेहा पढकर दुआ की। क्या कहे भक्तो को तर्क वितर्क से कुछ लेना देना तो होता नही है।बस अपने आका को खुश करना उनका धर्म और मकसद होता है।भले ही इस मे उनको मूह की खानी पडे। king खान शाहरुख और पूजा ने इस देश की गंगा जमनी तहझिब का बेहतरीन उदाहरण देश और दुनिया के सामने पेश किया है। इस से यह साबीत होता है की किस तरह देश मे धर्म के नाम पर राजनीती की रोटी सेखने वालो की लाख कोशिशो के बावाजुद देश मे राम – रहीम, खान और पूजा आपस मे बैर नही रखते। उलटा सोशल मीडिया पर ट्रोल को भी मूह की खानी पडी।फॅन्स और सामान्य नागरिको ने भी इन ट्रोलर को जम कर नाकारा और प्रतिउत्तर दिया।यही सच्चा भारत है।