Kit kat पर बवाल क्यो??

Share

प्रतिनिधि:मिलन शाह

बच्चों की फेवरेट kitkat चॉकलेट क्यों है विवादो में!!

kitkat चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की छापने से kitkat विवादों में आई है। रैपर पर भगवान जगननाथ का फोटो देखकर इस संदर्भ में लोगो ने सोशल मीडिया पर अपना एतराज जता कर गुस्सा व्यक्त किया। अधिकतर लोगों का कहना है कि चॉकलेट खाने के बाद बच्चे रैपर फेंक देते है।इसतरह भगवान जगन्नाथ की उस पर छपी फ़ोटो भी कचरे के ढेर में या डिब्बे में और रास्ते मे फेंकी जाती है जिस से भगवान जगन्नाथ का अपमान होता है। इसीलिए तुरंत kitkat से भगवांन कि फ़ोटो हटाने की मांग सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *