
हमले मे बाल बाल बचे ओवैसी! उत्तर प्रदेश मे हुआ हमला
विशेष प्रतिनिधी
ओवैसी पर 4 राऊंड गोली दागी गयी।हमलावार 3 से 4 लोग थे।गोलिबारी करके हमलावार तुरंत नौ दो ग्यारह होगये। और घटनास्थल पर हत्यार फेंक दिये।ट्विटर के माध्यम से ओवैसी मे ट्विट कर जानकारी सांझा की।उत्तर प्रदेश के मेरठ मे किथोर से चुनाव प्रचार कर दिल्ली रवाना होते समय यह हमला हुआ है। अज्ञात हमलावरो ने उनपर गोलीया दागी जो उनकी गाडी को लगी मात्र वह सुरक्षित है। उनकी गाडी के टायर मे गोली लग्ने से टायर पंक्चर हुआ। इस के बाद दुसरी गाडी से ओवैसी दिल्ली के लिये रवाना हुये। घटना की जांचं हापुर पुलीस कररही है।इस घटना मे किसी भी व्यक्ती को गोली नही लगी है।और हमलावार फरार होगये है। ओवैसी सांसद है उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानिक पुलीस प्रशासन की है।इस से पहले भी ओवैसी के दिल्ली स्थित मकान पर हमला हुआ था। और ऊस हमले मे उनका एक साथी जखमी हुआ था।