File photo
प्रतिनिधी:मिलन शाह
NCB मुंबई की टीम ने शनिवार रात को मुंबई से गोवा ज रही क्रूझ मे रेव्ह पार्टी चल रही है यह सूचना मिल्ने के बाद NCB मुंबई टीम ने रेड कर कई लोगो को गिरफत मे लिया था। इसमेआर्यन खान बॉलीवूड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे सहित 7 और लोगो को NCB ने अरेस्ट किया ।इनमे अरबाज मर्चंट, मून मुन धमेचा,नूपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जस्वाल, विक्रांत छोकर,गोमित चोपडा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपो से इन्कार किया है।और मेहमान की तरह क्रूज पर बुलाने पर गये थे।अरबाज मर्चंट ने आर्यन को पार्टी मे लेकर गये थे।मोहक गोमित और नुपूर दिल्ली से है।फैशन डीसायनर है नूपुर भी इसी पेशे से जुडे है। हेअर स्टायलिस्ट है। आर्यन को मेडिकल के लिये लेजाया जायेगा।30 ग्राम चरस,20 ग्राम कोकेन टॅबलेट,10 ग्राम एमडी ,हस्तगत किया गया है।