Omicron की दहशत से कहा लगा Night Curfew?

Share

और जानिये क्या है नया वेरिएंटDolimicrone

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

देश और दुनिया मे Corona के Omicrone Varient का प्रादुर्भाव दिखने लगा है।भारत भर मे 350 से भी अधिक मरीज पायेगयेहै। अहिस्ता अहिस्ता संख्या मे वृद्धी हो रही है। साथ ही अमेरिका मे और ब्रिटन मे हजारो नये मामले सामने आने से देश और दुनिया की चिंता बडादि है। देश के पंतप्रधान मोदी जी ने भी सभी प्रदेशो को सावधान और सतर्क रहने का निर्देश दिया है। वही सभी राज्य भी अपनी तरफ से कोविड केंद्र फिर से सभी सुविधाये ,oxygen, वगैरे की जांच पडताल कर  किसीं भी संभावित तिसरी लहर से निपटने की पुरी तयारी कररहे है।वही केंद्र सरकार ने oxygen की पर्याप्त  मात्रा मे उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था के लिये राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
वही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री  अजीत पवार ने भी Night Curfew लग सकता है ऐसा इशारा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिया है।
Covid19,फिर डेल्टा वेरीएन्ट,नवम्बर से Omicrone का पहला मरीज दक्षिण आफ्रिका मे मिल्ने से इसकी जानकारी मिली।
सेन्टर For डिसिस कंट्रोल अँड प्रिव्हेन्शन(Centre for Disease Control and Prevention)से मिली जानकारी के मुताबिक Dolimicrone(Delta+Omicrone)  Virus की जानकारी मिली है। Europe और America मे संसर्ग लगतार बढ रहा है। टास्क फोर्स के शशांक जोशी के मुताबिक इस का प्रादुर्भाव अमेरिका मे दिख रहा है। 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *