RMC मिक्सर से बढ़ते pollution के विरोध में मुंबईकर करेंगे आंदोलन..!!

Share

विशेष प्रतिनिधि

मुंबई, JJ अस्पताल सिग्नल के सामने बोहरी मोहल्ला में RMC (SBUT) plant बिना किसी अधिकृत परवानगी के चल रहा है ऐसा आरोप सामाजिक कार्यकर्ती और सामाजिक संस्था प्रगति सेवा  समाज केंद्र “यास्मीन मेमन ने आरोप किये है। उन्होंने मुंबई महानगर पालिका ‘सी’ वार्ड सहायक आयुक्त को इस संदर्भ में पत्र लिख कर अवैध तरीकेसे चल रहे इस RMC प्लांट को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्लांट की वजह से पर्यावरण का बड़ा नुकसान हो रहा है। साथ ही सीमेंट और रेती की धूल मिट्टी हवा में उड़ने से उनJ J अस्पताल में दाखिल मरीज और परिसर के लोगो के आरोग्य पर इस का दुष्परिणाम हो रहा है।विशेष रूप से बच्चेज्येष्ठ नागरिक, महिलाओ के आरोग्य पर इस का दुष्परिणाम हो रहा है। जिसकी वजह से इस RMC मिक्सर को तुरंत बंद करने की मांग PSSK की ओर से की गई है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे,पर्यावरण मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे,मुंबई महानगर पालिका आयुक्त इक़बाल सिंह चहल इनको भी पत्र देचूकी है।


मांगे1.तुरंत RMC मिक्सर प्लांट बंद किया जाए।2.संबंधित अधिकारियों पर नागरिको की जान से खिलवाड़ करने के लिए फौजदारी गुन्हा दर्ज हो।3.पर्यावरण का नुकसान करने वाले RMC प्लांट के मालिक और कर्मचारियों  पर कार्रवाई  हो।
ऐसी मांग  प्रगति सेवा समाज केंद्र की अध्यक्षा यास्मीन मेमन ने की है। साथ ही उन्होंने इशारा दिया है कि अगर कार्रवाई नही हुई तो लोकशाही तरीके से रास्ते पर उतरकर आंदोलन का इशारा दिया है।

इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयत्न किया परंतु हो न सका।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *