
प्रतिनिधी :मिलन शहा
भारत के पडोसी देश बांगलादेश के 22 वे राष्ट्रपती 73 वर्ष के मोहम्मद शहबुद्दीन बने. शहबुद्दीन न्यायधीश रहे और वरिष्ठ राजनेता है. Unhe स्पीकर शिरीन चौधरी ने 22 वे राष्ट्रपती पद की शपथ दिलायी शपथ समारोह बंगभवन me आयोजित kiya गया था. ऐतिहासिक दरबार हॉल मे हुये इस समारोह मे प्रधानमंत्री शेख हसीना सांगितलं उनके मंत्रिमंडळ के कई सदस्य और राष्ट्रपती के परिवार के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश, व इतर गणमान्या व्यक्ती उपस्थित थे.